कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद विधायक दल की बैठक आज,राहुल गांधी भी हो सकते है शामिल

 कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद विधायक दल की बैठक आज,राहुल गांधी भी हो सकते है शामिल
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कमान सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसे मिलेगी। मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम पर मंथन होगा। इस बीच बेंगलुरु में पूर्व सीएम सिद्धारमैय्या के घर के बाहर उनके समर्थकों ने सीएम वाले पोस्टर लगा दिए हैं। तो उधर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के बाहर सीएम वाला पोस्टर लगाया है।congress leader rahul gandhi ani photo 1663516812 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में कर्नाटक के अगले सीएम के तौर पर सिद्धारमैय्या को दिखाया गया है। तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की गई है। अब ऐसे में ये माना जा रहा है कि कर्नाटक के नएऐ सीएम को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सांकेतिक लड़ाई शुरू हो गई है।congress protestsवही इधर आपको बताते चले कि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सोनिया गांधी से बात करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. दोपहर एक बजे खरगे दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मुलाकात के दौरान सोनिया से कर्नाटक को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि मुलाकात का वक्त तय नहीं हुआ है. साथा ही कहा जा रहा है कि कर्नाटक में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पूरा गांधी परिवार शामिल होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post