पेपर लीक मामले में होगी अब आजीवन कारावास,राजस्थान में विधेयक लाने की सरकार बना रही योजना

 पेपर लीक मामले में होगी अब आजीवन कारावास,राजस्थान में विधेयक लाने की सरकार बना रही योजना
Sharing Is Caring:

पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने पर अब 10 साल की नहीं बल्कि आजीवन कारावास की सजा होगी. राजस्थान सरकार पेपर लीक मामले में आजीवन कारावास की मांग करने वाला विधेयक लाने की योजना बना रही है. इसके तहत पेपर लीक के किसी भी मामले में दोषी पाए जानें पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा होगी.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान सरकार पेपर लीक मामलों में अधिकतम सजा को 10 साल की जेल की सजा से बढ़ाकर आजीवन कारावास तक करने के लिए अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी. students admission 1ट्वीट कर सीएम गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए मुख्य सचिव को विभिन्न हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद एक बेहतर प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया गया है.भर्ती परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक होने के कारण गहलोत सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. नकल और पेपर लीक के कारण रद्द की गई ।REET और अन्य परीक्षाओं के मद्देनजर विधानसभा ने फरवरी 2022 में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए उपाय) विधेयक पारित किया था, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post