शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट का आज आएगा फैसला

 शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट का आज आएगा फैसला
Sharing Is Caring:

दिल्ली हाई कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा. मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है. निचली अदालत ने 31 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी थी. सिसोदिया शराब घोटाले मामले में आरोपी हैं. CBI ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर 11 मई को फैसला सुरक्षित रखा था.वहीं तब निचली अदालत ने बीते 31 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी थी।delhi liquor scam manish sisodia 1678356916 पता हो कि सिसोदिया शराब घोटाले मामले में आरोपी हैं। इधर CBI ने भी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था। ऐसे मिएँ दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर 11 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों में पूर्व मंत्री और जेल से जमानत पर रिहा पूर्व मंत्री सत्येन्द जैन से मुलाकात की थी. अरिवंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में चिकित्साधीन से सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की और साथ ही लिखा है कि एक बहादुर हीरो से उनकी मुलाकात हुई है.1709938 manish sisodiaवही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से छह सप्ताह का जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन के साथ अरविंद केजरीवाल की यह पहली मुलाकात थी. ट्ववीट में पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा गया था कि अरविंद केजरीवाल अस्पताल के बेड पर बैठे सत्येंद्र जैन का हालचाल पूछ रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post