नहीं बढ़ी लोन ईएमआई,आरबीआई ने आम लोगों को दी बड़ी राहत

 नहीं बढ़ी लोन ईएमआई,आरबीआई ने आम लोगों को दी बड़ी राहत
Sharing Is Caring:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पॉलिसी रेट में इजाफा नहीं किया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर ही रखा है. इस फैसले के बाद आम लोगों की ईएमआई में इजाफा नहीं होगा. वैसे बीते एक साल में आरबीआई रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है.आरबीआई गवर्नर ने कैलेंडर ईयर में दूसरी बार रेपो रेट में इजाफा नहीं किया.rbi 1 फरवरी की पॉलिसी मीटिंग के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. वास्तव में फेड और यूरोनियन सेंटल बैंक और ब्रिटिश बैंकों की ओर फाइनेंशियल क्राइसिस और बैंकिंग सेक्टर के धड़ाम होने के बाद भी पॉलिसी रेट में इजाफा किया है. जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही थी आरबीआई भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा.shaktikant das2वही आपको बतातें चले कि इधर वहीं दूसरी ओर आरबीआई मई 2022 से अब तक यानी एक साल में ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है. आंकड़ों के अनुसार मई 2022 में पॉलिसी रेट में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था. उसके बाद लगातार तीन बार आरबीआई ने 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी. उसके बाद दिसंबर 2022 में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर आरबीआई अपने स्टांस को थोड़ा कम किया.IMG 20220718 WA0007 नवंबर और दिसंबर में महंगाई भी 6 फीसदी से कम थी. जनवरी में महंगाई ने बाउंस बैक किया और फरवरी में 0.25 फीसदी का इजाफा ब्याज दरों में करना पड़ा. वैसे फरवरी में भी महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. मार्च में महंगाई 5.50 फीसदी पर आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post