लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में कांग्रेस की नैया पार लगाने की तैयारी शुरू,खरगे ने दिल्ली में बुलाई अहम बैठक

 लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में कांग्रेस की नैया पार लगाने की तैयारी शुरू,खरगे ने दिल्ली में बुलाई अहम बैठक
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं. बिहार में कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 और 17 अगस्त को बैठक बुलाई है. इसमें झारखंड और बिहार के कांग्रेस नेता भी भाग लेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया है कि 17 अगस्त को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. 30 09 2022 mallikarjun kharge rahul gandhi 23110653 214627425वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना से दिल्ली जाएंगे। दोपहर में वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। अटल की आज पुण्यतिथि है। सीएम नीतीश की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी हो सकती है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंच रहे हैं. नीतीश का यह दौरा सियासी मायने में काफी अहम है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर, उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर नीतीश कुमार जाएंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का कार्यक्रम है. सीएम नीतीश विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं. ऐसे में वो ‘अटल पथ’ पर जाकर क्या सियासी संदेश देना चाहते हैं और किस तरह का राजनीतिक समीकरण साधने की कवायद है? वही आपको बताते चलें कि इधर विपक्ष को एकजुट करने के ‘सूत्रधार’ नीतीश कुमार रहे हैं.congress president mallikarjun kharge 1669704410 विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की पहली बैठक नीतीश कुमार की मेजबानी में बिहार के पटना में हुई थी. इसके बाद बेंगलुरु में और अब INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त व 1 सितंबर को मुंबई में होनी है. ऐसे में आपको जानकारी देते चले कि मुंबई बैठक से पहले नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष गठबंधन INDIA के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए नीतीश के दिल्ली दौरे पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post