फरवरी माह में ही हो जाएगा लोकसभा चुनाव,सीएम ममता बनर्जी ने कि भविष्यवाणी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की सभा से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.इसके साथ ही बीएसएफ से निरपेक्ष होकर काम करने की अपील की. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है. इन्हें हराना होगा और साल 2024 में मोदी को सत्ता से हटाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की उम्र अब केवल छह महीना है और फरवरी में लोकसभा चुनाव होगा।उन्होंने कहा कि बीएसएफ सभी खराब नहीं हैं. निरपेक्ष से काम करें. मोदी आज हैं और कल चला जाएगा. यह समझना होगा. आज कूचबिहार में बांग्लादेश बॉर्डर से आकर गोली मारकर चला गया है. हम लोग एक्शन ले रहे हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल से पंचायत चुनाव प्रचार की शरुआत की है. सोमवार को कूचबिहार की सभा के बाद मंगलवार को जलपाईगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि उत्तर दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है और ममता बनर्जी पंचायत चुनाव में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने क लिए राजबंशी और आदिवासी समुदाय को लुभाने की तैयारी कर रही हैं.