लोकसभा की कार्यवाही स्थगित,रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा- मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं. वहीं विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वही दूसरी तरफ बता दें ताकि इधर सरकार मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा और बहस के लिए तैयार है. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद सत्र शुरू होने से पहले ही मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा स्पीकर को सहमति दे दी. 15 जुलाई को ही गृह मंत्रालय ने स्पीकर ऑफिस को इस मसले पर चर्चा में हिस्सा लेने का सहमति पत्र दे दिया था. गृह मंत्री ने किसी भी दिन, किसी भी समय चर्चा कराने की सहमति दे रखी है. वही दूसरी तरफ बता दें ताकि पीएम उम्मीदवार ने गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का हालचाल जाना. पीएम मोदी ने जब सत्र की शुरुआत में सोनिया गांधी की तबीयत के बारे में पूछा, तब उन्होंने पीएम से मणिपुर पर ही सवाल कर दिया. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘मेरा हाल तो ठीक है, मणिपुर ठीक नहीं है. मुझे मणिपुर की महिलाओं की चिंता है और सदन में इसपर चर्चा होनी चाहिए.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हाल-चाल पूछा है.