16 साल का लंबा इंतजार,जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली आनंद मोहन सिंह
![16 साल का लंबा इंतजार,जेल से रिहा हुए बिहार के बाहुबली आनंद मोहन सिंह](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/04/25_04_2023-anand_mohan_bihar-750x465.jpg)
बिहार में गोपालगंज और वरिष्ठ आईएएस जी कन्हैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन सिंह आखिरकार जेल से रिहा हो गए.वही बता दें कि इस मामले वह बीते 16 साल से सहरसा जेल में बंद थे.दरअसल बता दें कि उनकी रिहाई बिहार सरकार द्वारा लोक सेवक हत्या कानून में संशोधन की वजह से संभव हो सकी है.हालांकि इसका विरोध बीजेपी ने खूब किया है।इसके साथ ही बता दें कि आईएएस संगठन भी बिहार सरकार के इस फैसले से नाराज भी है इसके साथ ही आईएएस संगठन ने बिहार सरकार से इस फैसले को बदलने और पुनः विचार करने की बात कही थी।वही दूसरी तरफ बता दें कि आनंद मोहन जेल से छूटने के बाद वह सीधे पंचगछिया गांव के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी रिहाई के मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक जेल पहुंचे हुए थे.पूर्व सांसद आनंद मोहन बेटे की सगाई के लिए 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए थे और पैरोल खत्म होने पर उन्होंने बुधवार को ही जेल में हाजिरी दी थी. इसके बाद रात भर जेल में रहने के बाद उन्हें गुरुवार की अल सुबह हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया है.वही आपको बतातें चले कि लोक सेवक हत्या कानून में संशोधन और जेल मैनुअल में संशोधन के बाद आनंद मोहन के साथ ही 27 अन्य कैदियों को भी रिहा किया गया है.आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी माहौल गर्म है.
बता दें कि करीब 17 साल पहले बिहार में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी और बाहुबली सांसद आनंद मोहन सिंह को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. हालांकि हत्या के मामले में उनकी सजा पूरी हो गई थी.लेकिन लोक सेवक हत्या के मामले की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी और वह करीब 16 साल से सहरसा जेल में बंद थे.हालांकि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद उन्हें कई बार पैरोल भी मिला है. लेकिन अब बिहार सरकार ने उन्हें जेल से आजाद कराने के लिए बिहार के लोक सेवक हत्या कानून में संशोधन किया है.