बिहार में BJP की सरकार बनी तो मस्जिद से उतरेंगे लाउडस्पीकर- गिरिराज सिंह
बिहार बीजेपी हिन्दुत्व के मुद्दे पर मुखर है. बीजेपी नेता अब खुलकर हिन्दुत्ववादी बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो मंदिर की तरह मस्जिद से भी लाउडस्पीकर हटवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय से खगड़िया तक सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर मंदिरों को हटा दिया गया. लेकिन कब्रिस्तान नहीं हटाया गया. गिरिराज सिंह ने लोगों से पूछा कब्रिस्तान भी हटना चाहिए या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों का न्याय तभी मिलेगा जब योगी जैसा कोई सीएम बनेगा. सम्राट चौधरी इसके लिए बिहार में बीजेपी का चेहरा हैं. वह हमारे सबसे काबिल चेहरा हैं.सम्राट चौधरी आएंगे तो बिहार का विकास भी होगा और और जरूरत पड़ी तो लाउडस्पीकर भी उतारा जाएगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी के शासन में मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनाया जा सकेगा.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजद जहां बाबा बागेश्वर को लेकर आक्रामक है, वहीं भाजपा राजद के विरोध को हिंदू भावना को आहत करनेवाला बता रहा है. इसबीच विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी बाबा बागेश्वर का समर्थन कर दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि हम तमाम विचारों का बिहार में स्वागत करते हैं. बाबा बागेश्वर का भी बिहार में स्वागत है. हम चाहेंगे कि वो बिहार आयें और उनके पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वह बिहार का भला करें.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और ये लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने भी नसीहत देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा यहां हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं।तो एयरपोर्ट पर ही उनका विरोध करेंगे। और अगर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, भाई-भाई का संदेश देने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। यही नहीं तेज प्रताप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं।तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा को सलाह दे डाली है। और कहा कि अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा। साथ ही उन्होने कहा बागेश्वर बाबा के पास कोई तिलस्मी और चमत्कारिक शक्ति नहीं हैं। ये सब धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए कहा था कि अगर वो भड़काने और ताली बजवाने आ रहे हैं तो उनका हम विरोध करेंगे।वही इधर बीजेपी के कद्दावर और हिन्दू फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह ने हाल ही में सियासी घटनाक्रम पर बिहार सरकार को अड़े हाथ लेते हुए कहा था कि बागेश्वर बाबा को बिहार की धरती पर आने और सभा कार्यक्रम करने से कौन रोकता है।हम भी देख लेंगे।वही गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को चुनौती दे दी है।वही बीजेपी के और नेताओं ने भी बागेश्वर बाबा का समर्थन किया है।