एलपीजी उपभोक्ताओं को आज लगा बड़ा झटका,महीने के पहले दिन हीं सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

 एलपीजी उपभोक्ताओं को आज लगा बड़ा झटका,महीने के पहले दिन हीं सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी
Sharing Is Caring:

मार्च की पहली तारीख को ही सरकार की ओर से एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा शुक्रवार (1 मार्च) से कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 25.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा है। बता दें, यह दूसरा मौका है जब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 14 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़े थे। इस बढ़ोतरी के कारण 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में 25.50 रुपये बढ़कर 1749 रुपये हो गई है। यह पहले 1723.50 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कीमत 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1887 रुपये थी। चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 23.50 रुपये बढ़कर 1960 रुपये हो गई है, यह पहले 1937 रुपये थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post