पहलवानों के पक्ष में 4 जून को सोनीपत में महापंचायत,सत्यपाल मलिक और जयंत चौधरी होंगे शामिल
हरियाणा के सोनीपत में पहलवानों के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों ने प्रेस कांफ्रेंस की. 4 जून को सोनीपत के मुंडलाना में महापंचायत होगी. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और जयंत चौधरी महापंचायत में शिरकत करेंगे. किसान नेता वीरेंद्र पहल ने कहा कि 4 जून को होने वाली महापंचायत में आर-पार की लड़ाई का फैसला लेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि कल दिल्ली में देश के नामचीन पहलवान एक महीने से धरने पर हैं. पहले वे जंतर मंतर पर थे, लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन 28 मई को उन्हें वहां से हटा दिया गया. पहलवान शुरू से ही मेडल की दुहाई देते रहे हैं. कहते हैं रहे हैं कि आखिर ऐसे मेडल का क्या फायदा जहां उसकी कदर ही नहीं है. अब उन्होंने ऐलान किया कि आज शाम 6 बजे हरिद्वार में वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे. वही बता दें कि पहलवान बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बृजभूषण पर महिला पहलवानों का उत्पीड़न, शोषण का आरोप है. कार्रवाई की मांग लिए वे दूसरी बार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कराने में कामयाबी मिली. इसके बाद से वे लगातार बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.