यूपी सरकार के कांवड वाले आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा

 यूपी सरकार के कांवड वाले आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा
Sharing Is Caring:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कांवड यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा सोमवार (22 जुलाई, 2024) को खटखटाया. महुआ मोइत्रा यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं।सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी याचिका में महुआ मोइत्रा ने दोनों राज्य सरकारों के पारित आदेशों पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के आदेश समुदायों के बीच मतभेद बढ़ाते हैं. याचिका को अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध जाना बाकी है।सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में कहा, ‘तीर्थयात्रियों के खाने के विकल्पों का सम्मान करने के कथित आधार पर मालिकों और कर्मचारियों को नाम का खुलासा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह एक बहाना मात्र है. ऐसे करके मुस्लिम दुकानदारों और श्रमिकों पर सामाजिक, आर्थिक बहिष्कार किया जा रहा है और उनकी आजीविका को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post