लोकसभा आचार समिति के सामने कल पेश होंगी महुआ मोइत्रा,बढ़ने वाली हैं मुश्किलें!

 लोकसभा आचार समिति के सामने कल पेश होंगी महुआ मोइत्रा,बढ़ने वाली हैं मुश्किलें!
Sharing Is Caring:

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है. 2 नवंबर को उन्हें लोकसभा आचार समिति के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने आचार समिति से 5 नवंबर के बाद पूछताछ में शरीक होने की अनुमति मांगी थी लेकिन वह अनुमति मंजूर नहीं हुई. लिहाजा वह 2 नवंबर को तय समय पर यानी सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए समिति के सामने उपस्थित हो जाएंगी।संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ होनी है।

IMG 20231101 WA0036

इस बीच उनकी कुल संपत्ति को लेकर भी तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. 2019 में चुनाव आयोग को उन्हो्ंने जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में महुआ की आय 1 लाख 92 हजार 600 रुपये थी।अगले साल महुआ मोइत्रा की राशि बढ़कर 5 लाख 33 हजार 70 रुपये हो गई. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में उनकी आमदनी 5 लाख 34 हजार 530 रुपए थी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह रकम बढ़ कर 8 लाख 37 हजार 156 हो गई और वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 9 लाख 99 हजार 90 रुपये हो गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post