महुआ मोइत्रा का विवादों से जुड़ गया है अब रिश्ता,राजनीतिक जीवन पर काफी पड़ेगा असर!

 महुआ मोइत्रा का विवादों से जुड़ गया है अब रिश्ता,राजनीतिक जीवन पर काफी पड़ेगा असर!
Sharing Is Caring:

तृणमूल कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों 2 वजहों से चर्चा में है. पहला, उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर हमलावर मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने कैश फॉर क्वेश्चन (पैसा लेकर सवाल पूछने) का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी शिकायत संसद के आचार समिति में भी की है. दूसरा मामला रोटविलर कुत्ता से जुड़ा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के वकील और महुआ के करीबी रहे जय अनंत देहाद्रई का आरोप है कि तृणमूल सांसद ने उनके कुत्ते की चोरी कर अवैध रूप से अपने पास रखा है. देहाद्रई का कहना है कि कुत्ते को वापस लेने के लिए महुआ से उन्होंने कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं किया. महुआ ने पूरे मामले में 2 पन्नों का एक बयान जारी किया है. उनका कहना है कि यह एक साजिश है. महुआ के निशाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय भी है।

IMG 20231021 WA0015

हाल ही में महुआ के कुछ निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिस पर खूब बवाल मचा था. महुआ मामले में तृणमूल हाईकमान ने चुप्पी साध ली है. पार्टी के बड़े नेता इसे निजी मामला बता कर बात करने से परहेज कर रहे हैं. असम के कछार में जन्मी महुआ मोइत्रा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में हुई है. अमेरिका के मैसाचुसेट्स में माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से 1998 में अर्थशास्त्र और मैथ्स में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद महुआ बैंकिंग सेक्टर में चली गई. महुआ प्रतिष्ठित बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के लंदन और न्यूयॉर्क शाखा में काम किया. इसी दौरान महुआ की शादी ने डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों के बीच तलाक हो गया.महुआ 2008 में कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर भारत आ गईं और लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गईं. उन्होंने 2009 में कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में महुआ की एंट्री राहुल गांधी के कांग्रेस के सिपाही मिशन के तहत हुई. 2016 में महुआ पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुई. वे करीमनगर सीट से विधायक बनी. यह सीट वाममोर्चा का गढ़ माना जाता था. 2019 में महुआ को कृष्णा नगर सीट से टिकट मिला. महुआ जीतने में कामयाब रही और संसद पहुंच गईं.राजनीति में आने के बाद से महुआ लगातार सुर्खियों में हैं. इस स्टोरी में उनकी 5 कहानियों को विस्तार से जानते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post