कोलकाता मामले में दोषी को मिली सजा पर भड़की ममता बनर्जी,बोली-अदालत के फैसले से मैं संतुष्ट नही हूं..

 कोलकाता मामले में दोषी को मिली सजा पर भड़की ममता बनर्जी,बोली-अदालत के फैसले से मैं संतुष्ट नही हूं..
Sharing Is Caring:

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में अदालत ने दोषी को सजा सुना दी है. कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने मामले के दोषी संजय रॉय को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा दी है. अदालत की ओर से मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि वो मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच को हमारे हाथ से छीन कर CBI को दो दिया गया था.पीटीआई से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले दिन से ही दोषी को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं और हम अब यही मांग कर रहे हैं.

1000466880

अगर मामला हमारे हाथ में होता तो हम बहुत पहले मामले में मौत की सजा का आदेश दे चुके होते, लेकिन मामले की जांच हमसे छीनकर सीबीआई को सौंप दी गई. हमें न्याय चाहिए, ऐसे अपराधियों को फांसी दी जानी चाहिए. मैं कोर्ट के आदेश से संतुष्ट नहीं हूं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जांच में सहयोग किया है. हमने न्याय की मांग की थी लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था इसलिए इसमें इतना समय लगा लेकिन हम हमेशा चाहते थे कि पीड़िता को न्याय मिले.सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने शनिवार को मामले में आरोपी संजय रॉय को पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी करार दिया था. इसके बाद अदालत ने आज दोषी के सजा पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर का केस नहीं है इसलिए दोषी को मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.अदालत के फैसले के बाद जूनियर डॉक्टरों ने सियालदह कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अदालत ने जो फैसला दिया है वो पर्याप्त नहीं है. एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि हम सख्त और अनुकरणीय सजा चाहते थे, यह सजा पर्याप्त नहीं है. हम अधिक सख्त फैसले की मांग करते हुए ऊपर के न्यायालय का रुख करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post