अमित शाह के बयान पर आज ममता बनर्जी ने की पलटवार,बोलीं-नागरिकता के मुद्दे पर बीजेपी कर रही है लोगों को गुमराह

 अमित शाह के बयान पर आज ममता बनर्जी ने की पलटवार,बोलीं-नागरिकता के मुद्दे पर बीजेपी कर रही है लोगों को गुमराह
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि नागरिकता के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है।पश्चिम बंगाल 24 परगना के चकला में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने राज्य के मंत्रियों को गांवों का दौरा करके स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने हमारा फंड भी रोक दिया है लेकिन हम राज्य के लिए अपना बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं.”इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, “इंडिया गठबंधन देशभर में बीजेपी से मुकाबला करेगा, बंगाल में इस लड़ाई का नेतृत्व टीएमसी करेगी।

IMG 20231227 WA0036 1

”इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (26 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान कहा, “सीएए को लागू करना बीजेपी की प्रतिबद्धता है. इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि ये देश का कानून है.” साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।अमित शाह ने कहा, “कभी-कभी वह लोगों, शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि क्या सीएए देश में लागू होगा कि नहीं. मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि ये देश का कानून है और कोई भी इसके क्रियान्वयन को रोक नहीं सकता।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post