इंडिया गठबंधन से पीएम पद की उम्मीदवार होंगी ममता बनर्जी?,पार्टी ने शुरू किया राष्ट्रीय लेवल की तैयारी

 इंडिया गठबंधन से पीएम पद की उम्मीदवार होंगी ममता बनर्जी?,पार्टी ने शुरू किया राष्ट्रीय लेवल की तैयारी
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन INDIA की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसके लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दी है. कैंपेन का मकसद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है.सोशल मीडिया कैंपेन के लिए ममता बनर्जी के स्लोगन वाले रील्स और ग्राफिक्स भी बनाए जाएंगे, जिनमें लिखा होगा- बोलचे बंगलार जोनोता, प्रधानमंत्री होक ममता।

इसका मतलब है कि बंगाल के लोगों ने घोषणा कर दी है कि वह ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने चुनौती वाले लहजे में कहा कि पीएम पद के लिए ममता बनर्जी से ज्यादा योग्य उम्मीदवार कोई है तो ढूंढ कर बताओ.18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में विपक्ष ने गठबंधन के लिए INDIA नाम का ऐलान किया था. विपक्ष ने कहा कि INDIA का मतलब है- इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दलों ने मिलकर यह गठबंधन तैयार किया. हालांकि, विपक्ष की ओर से अभी तक पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नामों को लेकर चर्चा है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साफ कर चुके हैं कि पार्टी को प्रधानमंत्री पद का लालच नहीं है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए टीएमसी के कथित तौर पर हिंसा करने की शनिवार को आलोचना करते हुए इसे खूनी खेल कहा. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनसे ठीक से व्यवहार करने का आग्रह किया और राज्य को बदनाम करने का भी आरोप लगाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post