ममता बनर्जी पर लगा नूंह में हिंसा कराने का आरोप,बीजेपी ने कहा-सांप्रदायिक हैं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए आज को कहा कि सीएम ममता बनर्जी सांप्रदायिक हैं. उनके गुंडों ने रामनवमी जुलूस के दौरान दंगा किया. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं.बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि उनके गुंडों ने जय श्रीराम के नारे लगाने वाले सनातनी पर हमला किया. ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल और देश के लिए खराब है. ये रोहिंग्या को पूरे देश में फैला रहे हैं. बीजेपी नेता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में जो दंगा हुआ उसमें रोहिंग्या पकड़े गए, वो बंगाल से गए. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी जो हरियाणा के नूंह में हो रहा है वहां भी यहीं से ही लोग गए होंगे. ममता बनर्जी ने बंगाल को एटी-नेशनल फोर्स का हब बना दिया है।
इसीलिए बीएसएफ को राज्य सरकार ने 72 जगहों पर पोस्ट के लिए स्थान नहीं दिया. हाल ही में हरियाणा के नूंह जिले में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें छह लोगों की मौत हुई है.गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीती 30 मार्च को रामनवमी के त्योहार पर हिंसा देखने को मिली थी. इस दौरान हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव किया गया और वाहनों में आग भी लगाई गई थी. इसके बाद 2 अप्रैल की शाम को भी हुगली जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में हिंसक झड़प हुई थी. हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाती रही हैं. हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को दोषी ठहराते हुए कहा था कि वे सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए बाहर से गुंडे बुलाते हैं.टीएमसी ने रविवार को भी पूरे पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य का 1,17,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं दिए जाने और हरियाणा और मणिपुर हिंसा के विरोध में हम धरने पर बैठे हैं. बंगाल में कोई हिंसा नहीं है, यहां प्यार है।