बंगाल की संस्कृति खराब करने की कोशिश कर रहीं ममता बनर्जी-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के कांगरा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और उनपर बंगाल की संस्कृति खराब करने का आरोप लगाया है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का आगाज शुरू हो गया है. शुक्रवार से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करना शुरू कर दिया और नामांकन जमा करने को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से अशांति की खबरें आई हैं. इस बार उस अशांति को रोकने के लिए आयोग सोमवार से नामांकन केंद्र के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया. इस घोषणा के फौरन बाद राष्ट्रिय मनावधिकार आयोग ने राज्य को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि वे मतदान के समय की निगरानी के लिए राज्य में आएंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही राज्य के विभिन्न प्रखंडों में नामांकन पत्र जमा करने का काम शुरू हो गया है. नामांकन पत्र लेने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि अभी से बीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शिकायत की कि वहां विपक्षी उम्मीदवारों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन पत्र को टीएमसी उम्मीदवारों के घरों में होम डिलीवर किये जा रहे हैं. वही आपको बताते चलें कि शुभेंदु ने यह भी शिकायत की है कि नामांकन पत्र एकत्र करने के दौरान सरकारी कर्मचारियों के असहयोग से विपक्ष कैसे पीड़ित है.नामांकन को लेकर शिकायत को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट में लिखा,जब विपक्षी प्रत्याशी तृणमूल के गुंडों के बैरियर लांघकर नामांकन लेने बीडीओ कार्यालय पहुंचे तो उन्हें काफी देर तक खड़ा किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं तो उन्हें लंबे समय के बाद नामांकन पत्र और डीसीआर प्राप्त होता है. नहीं तो कहा जा रहा है, अब काम के घंटे बीत गए, अगले दिन आना या नामांकन पत्र पर्याप्त नहीं है.