बीजेपी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी,शर्म आनी चाहिए आपको इस तरह के इंसाफ पर..

 बीजेपी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी,शर्म आनी चाहिए आपको इस तरह के इंसाफ पर..
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार (3 सितंबर 2024) को रेप के खिलाफ विधेयक पेश किया गया, जिसमें दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है. इस दौरान विधानसभा के अंदर ममता बनर्जी ने कहा, “बलात्कार के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए, ये समाज का विष है. जब भी इस तरह की घटना होती है तो मैं खुद अपनी कलम से लिखती हूं. जब कोलकाता की घटना हुई थी तब भी मैंने अपने शब्दों को कलमबद्ध किया था.”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “43 साल पहले इसी दिन 1981 में, संयुक्त राष्ट्र ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए ‘महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव के उन्मूलन पर सम्मेलन’ के लिए एक समिति बनाई थी… मैं नागरिक समाजों से लेकर छात्रों तक सभी का अभिनंदन करती हूं, जो महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं.”ममता बनर्जी ने कहा कि कोर्ट हमारे हाथ में नहीं है, कोर्ट तो उनके हाथ में है जो विपक्ष में बैठे हैं. बंगाल में कामदुनी के मामले में जो भी विपक्ष कर रहा है उसको जवाब देना हमारा भी अधिकार है. विपक्ष कह रहा है कि रेप केस किसकी जिम्मेदारी है?

1000384047

मैं समझती हूं कि विपक्ष जितने भी कागज लेकर आया है खासतौर से न्यूज आर्टिकल… उसमें कई सारी फेक न्यूज भी हैं. मै उसकी जांच चाहती हूं.ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के विधायक जहा खुद बलात्कार के आरोपी होते हैं, वहां पर BJP चुप्पी क्यों साध लेती है. इसका भी जवाब देना जरूरी है. वहां पर इंसाफ तो दूर की बात है, वहां तो आरोपी जिसका बलात्कार करता है उस पीड़िता को भी खत्म कर दिया जाता है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बदलापुर, उत्तराखंड ओडिशा और कई अन्य जगह ऐसे कई मामले हैं. ये वे इलाके हैं, जहां दोषियों को सजा नहीं बल्कि पीड़िता को ही मौत के घाट उतार दिया गया. आप इसे इंसाफ कहते हैं.. शर्म आनी चाहिए आपको इस तरह के इंसाफ पर.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post