2026 में फिर बनेगी ममता बनर्जी की सरकार,TMC जीतेगी 240 सीटें,अभिषेक बनर्जी का दावा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को धूल चटाने के बाद टीएमसी खेमा और मजबूत हो गया है।सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर विपक्षी दलों की जुटान पटना से शुरू करने की सलाह दी थी।इसके साथ ही भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि बीजेपी देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।वही दूसरी तरफ बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 240 सीटें मिलेंगी और फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनेगी. अभिषेक बनर्जी ने उत्तर दिनाजपुर में सभा को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी साल 2026 में सत्ता में आएंगी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में केवल 240 सीटें जीत पाएगी.वही आपको बतातें चले कि अभिषेक बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 2019 में उन्होंने धर्म को ध्यान में रखकर वोट किया था. बीजेपी ने गलत प्रचार किया और अलग राज्य की बात की. लोगों को लगा कि अलग राज्य होगा तो बहुत मौके मिलेंगे. अमित शाह, नरेंद्र मोदी इस जिले में आते हैं और कहते हैं कि एक अलग राज्य होगा.