मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री कुछ बोलते ही नहीं: ओवैसी का भाजपा पर तंज
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इतने दिनों से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री कुछ बोलते ही नहीं है. कश्मीर में हिंसा हो रही है, मणिपुर में हिंसा हो रही है. पूरे देश में क्या नहीं हो रहा है. बीजेपी इस पर बात नहीं करती हैं। वही बता दें कि मणिपुर में कल पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को इम्फाल पहुंचने के बाद से लगातार हाई लेवल बैठक की थी. सोमवार को सीएम एन बीरेन सिंह समेत कई नेताओं के साथ बैठक के बाद शाह ने महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की हैं. वही बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृह मंत्री कल हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर का दौरा भी किया था और हालात का जायजा लिया है.राज्य में तीन मई से शुरू हुई हिंसा के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा था. हिंसा के बाद की स्थिति का आकलन करने और शांति बहाल करने के आज कई दौर की बैठकें होने की उम्मीद है. नेताओं के साथ बैठक और हालात का जायजा लेने के बाद शाह बुधवार दोपहर में मीडिया से बात भी कर सकते हैं. जिसमें वो हिंसा को कंट्रोल करने और शांति बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.