पीएम मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर शांति की ओर बढ़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

 पीएम मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर शांति की ओर बढ़ा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Sharing Is Caring:

इंफाल में गृह मंत्री अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से मणिपुर में बीजेपी की सरकार आई है, तब से राज्य हिंसा मुक्त की ओर बढ़ रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 6 साल प्रदेश शांति को ओर बढ़ रहा है. वही दूसरी तरफ बता दें कि कल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इतने दिनों से मणिपुर जल रहा है. प्रधानमंत्री कुछ बोलते ही नहीं है. कश्मीर में हिंसा हो रही है, मणिपुर में हिंसा हो रही है. पूरे देश में क्या नहीं हो रहा है. बीजेपी इस पर बात नहीं करती हैं। f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiवही बता दें कि मणिपुर में कल पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को इम्फाल पहुंचने के बाद से लगातार हाई लेवल बैठक की थी. सोमवार को सीएम एन बीरेन सिंह समेत कई नेताओं के साथ बैठक के बाद शाह ने महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की हैं. वही बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृह मंत्री कल हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर का दौरा भी किया था और हालात का जायजा लिया है.Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shahराज्य में तीन मई से शुरू हुई हिंसा के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा था. हिंसा के बाद की स्थिति का आकलन करने और शांति बहाल करने के आज कई दौर की बैठकें होने की उम्मीद है. नेताओं के साथ बैठक और हालात का जायजा लेने के बाद शाह बुधवार दोपहर में मीडिया से बात भी कर सकते हैं. जिसमें वो हिंसा को कंट्रोल करने और शांति बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post