सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मणिपुर हिंसा का मामला,आज कर्फ्यू में मिलेगी ढील
मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो गई.हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी सुरक्षा बल अभी भी तैनात हैं. शनिवार को स्थिति कुछ सामान्य जरूर हुई है. हालांकि कर्फ्यू की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. हिंसा से कभी किसी को लाभ नहीं हुआ. यहां पर राहत शिविरों में लोग रह रहे हैं. उनके सामने भी बड़ी समस्याएं हैं. यहां पर उतनी व्यवस्थाएं नहीं है. घरों में दुबके लोग मूलभूत चीजों के लिए तरस रहे हैं.आज हिंसाग्रस्त मणिपुर के चुराचांदपुर में कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी जाएगी. ताकि लोग दूध, अंडा, ब्रेड और भी जरुरी सामान खरीद सकें. केंद्र सरकार मणिपुर की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि हिंसा में एक जवान शहीद होने के बाद से सीआरपीएफ बटालियन ने सभी छुट्टी पर गए जवानों को आदेश देते हुए आर्मी कैंप में आने के लिए बुलाया था। उधर मणिपुर सरकार ने भी सभी पार्टियों के साथ मीटिंग कर हालात पर सभी से सहयोग मांगा है। आज सुबह सात बजे से 10 बजे तक धारा 144 में भी ढील दी जाएगी. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. अराजकतत्व कभी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं.