जदयू में आज शामिल हो सकते हैं मनीष कुमार वर्मा,सीएम नीतीश का बनेंगे उतराधिकारी!

 जदयू में आज शामिल हो सकते हैं मनीष कुमार वर्मा,सीएम नीतीश का बनेंगे उतराधिकारी!
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा को लेकर पिछले लंबे समय से यह चर्चा में रहा है कि नीतीश कुमार उन्हें जदयू में बड़ी जिम्मेवारी देंगे. लोकसभा चुनाव में नालंदा से चुनाव लड़ाने की भी चर्चा हो रही थी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में भी यह चर्चा थी कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी और अब यह चर्चा है कि मनीष वर्मा जदयू में शामिल होने जा रहे हैं।9 जुलाई को मनीष वर्मा जदयू में शामिल हो सकते हैं. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी पार्टी कार्यालय में 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. संभवत उसमें शामिल हो सकते हैं. हालांकि पार्टी नेताओं की तरफ से अभी भी मनीष कुमार वर्मा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि हम लोग भी सुन ही रहे हैं मनीष वर्मा जदयू में शामिल होंगे, शामिल हो सकते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।मनीष कुमार वर्मा मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जाति से आने के साथ-साथ उनके करीबी रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. मनीष कुमार वर्मा 2000 में ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी बने और सबसे पहले वह ओडिशा के कालाहांडी में सब कलेक्टर बनाए गए थे. इसके बाद वह गुनपुर, रायगढ़ में एसडीएम के पद पर रहे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post