शराब मामले में फंस चुके मनीष सिसोदिया आज अपने पत्नी से करेंगे मुलाकात,कई नियमों का करना होगा पालन
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक याचिका दायर की थी. याचिका के जरिए उन्होंने अपनी बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) से मुलाकात करने की इजाजत मांगी थी. शुक्रवार को इस मसले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई समाप्त होने के बाद अदालत ने आप नेता मनीष सिसोदिया शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करने की इजाजत दी है. राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की याचिका पर यह आदेश दिया. हालांकि, मनीष सिसोदिया ने पांच दिनों की इजाजत मांगी थी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत देते हुए कहा कि आप शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के दौरान पत्नी से मिल सकते हैं. अदालत ने पत्नी से मुलाकात के लिए कुछ शर्तें भी लगाई है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मुलाकात के आप मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे. किसी भी तरह की राजनीतिक भागीदारी या चर्चा नहीं करेंगे. इससे पहले अदालत ने पूर्व मंत्री को अंतिम बार जून में अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी.दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं. मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से दिल्ली शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं. वह दो मामलों में सीबीआई और ईडी की हिरासत में हैं. दोनों मामलों में अदालत जमानत देने से उन्हें इनकार कर चुकी है. बता दें कि सिसोदिया को 27 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. फिर 9 मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. तभी से वह आज तक तिहाड़ जेल में हैं।