आज फिर कोर्ट में पेश होंगे मनीष सिसोदिया,पूर्व डिप्टी सीएम के वकील ने कोर्ट में दी ये दलीलें

 आज फिर कोर्ट में पेश होंगे मनीष सिसोदिया,पूर्व डिप्टी सीएम के वकील ने कोर्ट में दी ये दलीलें
Sharing Is Caring:

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में आज 2 बजे पेश किया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन भी करेगी. सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है. जबकि ED मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.वही बता दें कि मनीष सिसोदिया की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता विवेक जैन ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।cbi जहां तक रिश्वत लेने का मामला है तो सिसोदिया व उनके परिवार के किसी सदस्य के खाते में कोई पैसा नहीं आया है। यह नीति कई विभागों के साथ उपराज्यपाल के पास और हर स्तर पर मंजूर हुई। विवेक जैन ने कहा कि न तो कोई आरोप है और न ही ऐसा साक्ष्य है कि सिसोदिया ने रुपये लिए हैं।WhatsApp Image 2023 03 04 at 10.06.07 AM इतना ही नहीं नीति के लागू होने के बाद सरकार को बीते दस सालों में सबसे ज्यादा राजस्व मिला है। विवेक जैन ने कहा कि ऐसी कोई सामग्री नहीं पेश गई कि मनी लांड्रिंग अपराध करने में विजय नायर सिसोदिया के प्रतिनिधि थे। ऐसा भी नहीं है कि सिसोदिया ने किसी को बोला है कि ये नियम छोड़ दें या इसे लाइसेंस दे दें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post