मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी,कहा-देश की तरक्की के लिए पढ़ा लिखा पीएम होना ज़रूरी

 मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी,कहा-देश की तरक्की के लिए पढ़ा लिखा पीएम होना ज़रूरी
Sharing Is Caring:

मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है.मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बहुत खतरनाक है. उनका कहना है कि मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते, मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते. पिछले कुछ सालों में 60,000 स्कूल बंद किए गए हैं. भारत की तरक्की के लिए पढ़ा लिखा पीएम होना ज़रूरी.वही बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में पीएम पर तंज करते हुए लिखा, आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नॉलॉजी में हर रोज नई तरक्की हो रही है। PM MODI DENMARKसारी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है। ऐसे में जब मैं पीएम को यह कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या रवाना बनाया जा सकता है, तो मेरा दिल बैठ जाता है। क्या नाली की गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है? नहीं,वही आपकों बतातें चले कि उनके इस तरह के बयान देश के लिए बेहद खतारनाक हैं। इसके कई नुकसान हैं, जैसे पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि भारत के प्रधानमंत्री कितने कम पढ़े-लिखे हैं1709938 manish sisodiaऔर उन्हें विज्ञान की बुनियादी जानकारी तक नहीं है। दूसरे देशों के राष्ट्र अध्यक्ष जब पीएम गले मिलते हैं तो एक-एक झप्पी की भारी कीमत लेकर चले जाते हैं। बदले में न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री तो समझ नहीं पाते।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 क्योंकि वह कम पढ़े-लिखे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post