जदयू के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए गए मनीष वर्मा,नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से लिया निर्णय
पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की बीते मंगलवार को जेडीयू में एंट्री हुई थी. अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. मनीष कुमार वर्मा को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. गुरुवार (11 जुलाई) को जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.इससे पहले बीते मंगलवार को सदस्यता ग्रहण के समय जेडीयू के कई नेता प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे थे. पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जयंत राज कुशवाहा, विधान पार्षद रामवचन राय, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद खालिद अनवर आदि उपस्थित रहे थे. सबने जेडीयू में शामिल होने पर मनीष कुमार वर्मा का अभिनंदन किया था.बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वीआरएस लेकर नौकरी छोड़ दी है. जेडीयू का दामन थामते ही मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को कहा था, “पहले मैं नीतीश जी के दिल में था और अब मैं उनके दल में आ गया हूं. यहां मौजूद सभी नेताओं से कुछ न कुछ सीखने का मौका मिला है.”मनीष कुमार वर्मा 2014 में पटना के जिलाधिकारी के पद पर चुके हैं. इसके बाद उन्हें पूर्णिया का भी डीएम बनाया गया था. वह मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं. वर्ष 2000 में वह ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी बने और सबसे पहले वह ओडिशा के कालाहांडी में सब कलेक्टर बनाए गए थे. नौकरी के पांच साल बाद पहली बार मलकानगिरी जिले का डीएम बनाया गया था।