HAM को छोटी दुकान बताने वाले ललन सिंह पर मांझी का वार,कहा-खरीद-फरोख्त में वो लोग विश्वास करते हैं,हम नहीं

 HAM को छोटी दुकान बताने वाले ललन सिंह पर मांझी का वार,कहा-खरीद-फरोख्त में वो लोग विश्वास करते हैं,हम नहीं
Sharing Is Caring:

जदयू अध्यक्ष ललन के छोटी दुकान वाले बयान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि ये तो सब लोग जानते हैं कि दुकान का मतलब क्या होता है, जहां खरीद-फरोख्त होती है। वो लोग इसी पर विश्वास करते हैं, और यही किया भी है। लेकिन हमारी पार्टी दुकान नहीं है, जहां खरीद-फरोख्त होती हो। ललन सिंह का हम सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी इस बात का अर्थ क्या है मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।जेडीयू में पार्टी को मर्ज करने की बात पर मांझी ने कहा कि अब पानी नाक के ऊपर चला गया था, जिसके चलते हमे ये निर्णय लेना पड़ा। इस पर पार्टी के सभी लोगों का एक मत था कि किसी भी पार्टी के साथ मर्ज नहीं करेंगे। 9l85vi rajeev ranjan lalanइसके बाद संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हम लोग स्वतंत्र होकर काम करेंगे चाहे चुनाव का मामला हो या संघर्ष का मामला हो । वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दांव-पेंच और सियासी किलेबंदी नए रूप दिख रही है। 23 जून को जहां पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान होने जा रहा है, वहीं केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी अंदरखाने कई पुराने सहयोगियों को साधने में जुटी है। इसी कवायद के जरिए वह विपक्षी एकजुटता को फुस्स करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक आज को दिल्ली में होगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होने वाली इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल होंगे।bjp 1 बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार की देर शाम ही दिल्ली चले गए थे। कोर ग्रुप में शामिल पार्टी के कुछ नेता दिल्ली में ही हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए के स्वरूप पर चर्चा होगी।वही दुसरी ओर बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा है जिसकी बात प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कर चुके हैं। सम्राट चौधरी ने कहा था कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी 30 जून तक एक महीने लंबा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस दौरान चार बड़ी रैलियां भी पार्टी करेगी जिसम से एक रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post