मन की बात मेरे लिए सिर्फ कार्यक्रम नहीं,पूजा और आस्था है-पीएम मोदी

 मन की बात मेरे लिए सिर्फ कार्यक्रम नहीं,पूजा और आस्था है-पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 100वीं बार देश से मन की बात करे रहे हैं. इसमें वह लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कई लोगों की चिट्ठियां मिली हैं जिससे उन्हें काफी खुशी मिली है. आज मन की बात का 100वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने मन की बात को अनोखा पर्व बताया और कहा कि ये उत्सव हर महीने आता है.वही बता दें कि आगे पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 से शुरू की थी. हर एपिसोड अपने आप में खास रहा. 31 05 2020 31may12 20332835हर आयु वर्ग के लोग मन की बात सुनते हैं. पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों से बात करते हुए कहा, साथियों 3 अक्टूबर 2014 विजयादशमी का पर्व था. उसी दिन ये यात्रा शुरू हुई थी. आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।पीएम मोदी के मुताबिक कभी-कभी यकीन नहीं होता कि कैसे इतने महीने और इतने साल गुजर गए. 29 12 2019 modi mann ki baat 19886691 1111652हर बार मन की बात एपिसोड निरंतर चलता रहा. देश के कोने-कोने से लोग जुड़ते चले गए. आजादी का अमृत महोत्सव हो या फिर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ हो मन की बात में सभी का जिक्र हुआ. आप लोगों ने इसको खास बना दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post