शिंदे गुट के कई MLA अब हमारे संपर्क में,माफी मांगने को तैयार,संजय राउत का दावा
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहां पर लगातार हलचल बनी हुई है. एनसीपी में बड़ी टूट के बाद अब एक और फूट की सुगबुगाहट सुनाई पड़ रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे की सरकार में एनसीपी के अजित पवार गुट के शामिल होने के बाद शिवसेना कई विधायक इस घटनाक्रम से बेहद नाराज हैं और वे अपनी नई जगह तलाशन में जुटे हैं. इस बीच संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि शिंदे गुट के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच एनसीपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 13 से 15 सीटों पर दावा किया है. इनमें चार लोकसभा सीटें अभी एनसीपी के पास हैं. इसके अलावा बाकि सीटें वो हैं, जिस पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस या विपक्ष के उम्मीदवार जीते थे। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर सूत्र बताते हैं कि उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. शिवसेना UBT पार्टी का विधानपरिषद का एक और विधायक शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने जा रहा है. इस विधायक के साथ उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के 2 पदाधिकारी भी जाएंगे शिंदे गुट में शामिल होंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के भीतर बड़े असंतोष को देखते हुए एनसीपी के विधायकों के मंत्री बनने के बाद भी विभागों के बंटवारे में देरी हो रही है. अब माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के नए विस्तार के बाद ही विभागों का बंटवारा हो सकता है. तब तक एनसीपी के सारे मंत्री बिना विभाग के रह सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.