जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कई संगठनों ने निकाला मार्च,छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार

 जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर कई संगठनों ने निकाला मार्च,छात्रों ने किया क्लास का बहिष्कार
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया. दरअसल, पिछले कुछ समय से जेएनयूएसयू का चुनाव कराने की मांग वहां के छात्र करते आ रहे हैं. JNUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुआ था. कोरोना वायरस महामारी की वजह से उसके बाद अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं.हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद से जेएनयू के छात्र वहां पर जेएनयूएसयू का चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं. बुधवार की सुबह 9 से 12 बजे तक की क्लासेज का मॉर्निंग शिफ्ट में कई छात्रों ने बहिष्कार किया। इन छात्रों में ज्यादातर लेफ्ट छात्र मौजूद रहे। छात्रों की योजना आज ढ़ाई बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली प्रैक्टिकल और अलग-अलग समय की क्लासेज का बहिष्कार करने की भी है।

IMG 20231011 WA0046

कक्षाओं के बहिष्कार के बावजूद जेएनयू के सभी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जेएनयू एडमिन रोज की तरह ड्यूटी पर हैं। जेएनयू प्रशासन की तरफ से छात्रों द्वारा कक्षाओं के बहिष्कार को लेकर कोई आधिकारिक सूचना या शेड्यूल में बदलाव की सूचना नही दी गई है।JNU लेफ्ट छात्र संगठन AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन) के अनुसार छात्र संघ महिला सुरक्षा, सेमेस्टर फीस को 300 रुपए से कम रखना, टॉलरेंस, वाद विवाद, जेएनयू कैंपस में सुरक्षित माहौल जैसे मुद्दों को उठाने का काम करते आये हैं, लेकिन चुनाव नहीं होने से इन सभी मुद्दों को अनदेखा बीते कुछ वर्षों के दौरान जेएनयू प्रशासन द्वारा किया गया है. इसलिए, जेएनयूएसयू चुनाव जल्द से जल्द कराने की जरूरत है. इस मसले को लेकर बुधवार को जेएनयू लेफ्ट संगठन SFI, AISA, BAPSA आदि के छात्रों ने JNU कैंपस में छात्र संघ के चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर मार्च निकाला. छात्रों का आरोप है कि छात्र संघ चुनाव न होने से स्टूडेंट इंटरेस्ट का काफी नुकसान हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post