2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से गठबंधन करेंगी मायावती,पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला

 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से गठबंधन करेंगी मायावती,पार्टी जल्द लेगी अंतिम फैसला
Sharing Is Caring:

आचार व्यवहार और विचार से भले ही मायावती के निशाने पर सबसे पहले कांग्रेस होती है. हालांकि वह बीजेपी को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. लेकिन अंदरखाने काफी कुछ चल रहा है. यदि उनके बयानों पर गौर करें तो यही लगता है कि कांग्रेस ही उनके लिए मायावती पार्टी है. अभी प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन के साथ एमपी में चुनाव प्रचार शुरू किया तो मायावती ने बयान दिया कि बीजेपी और कांग्रेस में हिंदुत्ववादी बनने की होड़ है.लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की राय अलग है. ये नेता खुल कर तो कुछ भी नहीं कह रहे हैंCongress 1, लेकिन उनका मानना है कि कांग्रेस से गठबंधन ही बीएसपी के लिए समय की मांग है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर 2024 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की स्क्रिप्ट मल्लिकार्जुन खरगे ने तैयार कर ली है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विदेश से लौटने पर चर्चा के बाद जून के आखिर तक इसका ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के बाद खरगे ने अब जाकर कांग्रेस के संगठन में बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल खरगे राहुल-सोनिया का इंतजार कर रहे हैं. congress 4 1जैसे ही गांधी परिवार के ये सदस्य वापस लौटेंगे खरगे उनसे चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद पार्टी के सामने इन बदलावों को पेश किया जाएगा. बता दें कि खरगे ने जो प्लान बनाया है उसके अनुसार करीब एक दर्जन राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष बदने का प्रस्ताव है. इनमें सबसे ऊपर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post