मायावती का कांग्रेस पर हमला,बोली-इनके वादे हवा हवाई

 मायावती का कांग्रेस पर हमला,बोली-इनके वादे हवा हवाई
Sharing Is Caring:

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसे जातिवाद और पूंजीवाद वाले दलों के साथ गठबंधन करके सत्ता में आने का कोशिश कर रही है. कांग्रेस के वादे हवा हवाई हैं.वही दुसरी तरफ बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार बहुत नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले ही निकलकर चले गए। sonia gandhi 12 07 2023 1280 720विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे मौजूद नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलते ही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा हैं।दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर भी नीतीश ने आपत्ति जताई। मगर उनकी बैठक में नहीं सुनी गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया।opposition meeting 1 दरअसल आपको बताते चलें कि दो दिनों तक चली बैठक के बाद कल शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। इस पीसी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन बिहार के मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गैरहाजिर रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। ऐसे में अब उनके विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी तंज कसने लगी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post