मायावती की रणनीति से उड़ी सांप्रदायिक पार्टियों की नींद,BSP चीफ बोलीं-अलर्ट रहे मुस्लिम समाज

 मायावती की रणनीति से उड़ी सांप्रदायिक पार्टियों की नींद,BSP चीफ बोलीं-अलर्ट रहे मुस्लिम समाज
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित मुस्लिम कार्ड खेल दिया है. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनकी रणनीति से दूसरी पार्टियों की नींद हराम हो गई है. उन्होंने इस संबंध में लगातार सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किए हैं. इसमें उन्होंने कहा है कि 17 नगर निगमों के हो रहे चुनाव में बीएसपी ने मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी दी है. इससे प्रदेश भर में ना केवल राजनीति गरमा गई है.कहा जा रहा है कि इससे जातिवादी और सांप्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ गई है. cm yogi 1648287176उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में मुस्लिम और दलित समाज के लोगों को दूसरी पार्टियों के भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि बीएसपी हमेशा से सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति और सिद्धांतों पर चली है. यही वजह है कि इस आंबेडकरवादी पार्टी ने चार बार यूपी में सरकार भी बनाई है.50ff636d1f2e0e16e3c5da381d4fee0c1682819226942369 original हमेशा से पार्टी में दलित और मुस्लिम समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है.इसके साथ ही मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज को यह भी देखना चाहिए कि कौन सी पार्टी सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है और कौन सी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता की समस्या के समाधान के लिए लड़ाई लड़ती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post