मायावती की रणनीति से उड़ी सांप्रदायिक पार्टियों की नींद,BSP चीफ बोलीं-अलर्ट रहे मुस्लिम समाज
उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित मुस्लिम कार्ड खेल दिया है. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनकी रणनीति से दूसरी पार्टियों की नींद हराम हो गई है. उन्होंने इस संबंध में लगातार सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किए हैं. इसमें उन्होंने कहा है कि 17 नगर निगमों के हो रहे चुनाव में बीएसपी ने मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी दी है. इससे प्रदेश भर में ना केवल राजनीति गरमा गई है.कहा जा रहा है कि इससे जातिवादी और सांप्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ गई है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में मुस्लिम और दलित समाज के लोगों को दूसरी पार्टियों के भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि बीएसपी हमेशा से सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति और सिद्धांतों पर चली है. यही वजह है कि इस आंबेडकरवादी पार्टी ने चार बार यूपी में सरकार भी बनाई है. हमेशा से पार्टी में दलित और मुस्लिम समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है.इसके साथ ही मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज को यह भी देखना चाहिए कि कौन सी पार्टी सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है और कौन सी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता की समस्या के समाधान के लिए लड़ाई लड़ती है।