मायावती का वारिश आकाश पहली बार चुनावी मैदान में उतरा,एमपी में BSP को किंगमेकर बनाने के लिए बहा रहे पसीना
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के सियासी वारिस माने जाने वाले आकाश आनंद बुधवार को भोपाल की सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते नजर आए. दलित और आदिवासी समुदाय के मुद्दों को लेकर बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने राजभवन के घेराव के लिए पैदल मार्च निकाला. पुलिस ने भले ही राजभवन पहुंचने से पहले उन्हें रोक लिया हो, लेकिन आकाश ने सियासी संदेश दे दिया है. आकाश आनंद पहली बार जमीन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ प्रदर्शन करते नजर आए, जिसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.बसपा, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर किस्मत आजमा रही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मणिपुर के दो टुकड़े कर दिए हैं। और उनकी विफलता के कारण आज मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार हुए और बच्चे राहत शिविरों में हैं. इतना सब होने के बाद भी गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्लीन चिट दी है।