दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट,लगातार होने वाली है भारी बारिश
![दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट,लगातार होने वाली है भारी बारिश](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240722-WA0019.jpg)
मानसून के चलते देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है. पूरे देश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें, महाराष्ट्र में मुंबई और तटीय कोंकण इलाकों समेत कई हिस्सों में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नागरिक निकाय और पुलिस को मौसम विभाग से नियमित अपडेट लेने और नागरिकों को राहत देने के लिए योजना बनाने को कहा।वहीं, मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के भीतर गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।