जिसकी लाठी,उसकी भैंस,यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा,भाजपा पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

 जिसकी लाठी,उसकी भैंस,यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा,भाजपा पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
Sharing Is Caring:

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा वक्फ संशोधन बिल के बारे में देश में ऐसा माहौल बना है कि अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है. लोकसभा में ये बिल पास हुआ तो इसके पक्ष 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े. ऐसा क्यों हुआ? इसका मतलब बिल में बहुत खामियां हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते है कि विभिन्न दलों के विरोध के बाद भी मनमानी से ये बिल लाया गया. ये “जिसकी लाठी, उसकी भैंस” – किसी के लिए ठीक नहीं होगा !

1000502082

वहीं राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “इस संशोधन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा. अभी इसका फायदा किसी गरीब को नहीं मिल रहा है. वक्फ की संपत्ति को बेचते रहे हैं. आज इसमें बहुत बड़ा सुधार का काम हुआ है. अब देश की वक्फ की संपत्ति का पंजीकरण होगा. इस बिल को लाने का खास उद्देश्य था कि इसकी संपत्ति का सही इस्तेमाल हो और गरीबों को फायदा मिले… ये एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. इसका स्वागत करना चाहिए. इस विधेयक का समर्थन देश के धर्मगुरु भी कर रहे हैं.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post