मंत्री प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान,उनको अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है

मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर बिहार में खूब सियासत हो रही है. इस पर जीतन राम मांझी के बयान के बाद कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, बीजेपी से मंत्री प्रेम कुमार ने आज को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी नहीं होगी. मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा तुरंत होगा. एनडीए (NDA) में कहीं कोई पेंच नहीं है. सब कुछ ठीक है. ‘हम’ संयोजक की मांग पर उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को अपनी बात रखने का अधिकार है. एनडीए में सभी दल मिलकर तय करेंगे कि किस पार्टी से कितना मंत्री बनेगा।
Comments