भारत के सर्वोच्च न्यायालय में आज शाम दिखाई जाएगी लापता लेडीज फिल्म,भारत के मुख्य न्यायाधीश समेत सभी जज रहेंगे मौजूद

 भारत के सर्वोच्च न्यायालय में आज शाम दिखाई जाएगी लापता लेडीज फिल्म,भारत के मुख्य न्यायाधीश समेत सभी जज रहेंगे मौजूद
Sharing Is Caring:

किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म की कहानी और इसके कलाकारों के प्रदर्शन को समीक्षकों और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म की अलग कहानी और साधारण कहानी कहने के अनोखे तरीके ने लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब यह फिल्म भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भी अपनी छाप छोड़ेगी।किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ कल 9 अगस्त को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान के साथ निर्देशक स्वयं भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगी और वे दर्शकों से बातचीत भी करेंगे।

1000367359

नोटिस के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे और जज अपनी पत्नी के साथ आएंगे। फिल्म कोर्ट के समय के बाद शाम 4:15 बजे से 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी, जिसके बाद आमिर खान और किरण राव के साथ बातचीत होगी।नोटिस में लिखा है, ‘भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के पचहत्तरवें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के हिस्से के रूप में लैंगिक समानता के विषय पर आधारित फिल्म ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन करने वाली सुश्री किरण राव और निर्माता श्री आमिर खान भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।’

Comments
Sharing Is Caring: