भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले लालू के करीबी एमएलसी-सीएम नीतीश जैसा नहीं है कोई भ्रष्टाचारी
बिहार विधान मंडल बजट सत्र का आज चौथा दिन विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले के आरजेडी विधान पार्षद ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों, विधान पार्षदों को धमका रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि दुर्भावना से ग्रसित मुख्यमंत्री विपक्ष को डरा रहे हैं.आरजेडी (RJD) के विभागों की जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि समाजवादी चोला पहनकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बड़ा भ्रष्टाचारी इस देश में कोई नेता नहीं है.सुनील सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति खुद सृजन घोटाले में लिप्त हो. वह भ्रष्टाचार की बातें कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में मृत्यु प्रणाम पत्र से लेकर दाखिल खारिज करने तक के लिए पैसे लिए जाते हैं. बता दें कि सदन के कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने तख्ती लेकर सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी एमएलसी के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रही. आरजेडी ने इस दौरान सीएम पर जमकर हमला बोला।बता दें आरजेडी व कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि 2005 से अबतक एनडीए सरकार के दौरान विभिन्न विभागों में जो काम काज हुए उसकी समीक्षा व जांच की जाए नहीं तो कोर्ट का रुख करेंगे. महागठबंधन का आरोप है कि कई घोटाले हुए हैं. महागठबंधन से यह मांग तब उठ रही है जब एनडीए सरकार द्वारा महागठबंधन सरकार में तेजस्वी के पास रहे स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और लिए फैसलों की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग में हुए कामकाज की समीक्षा भी कराने के आदेश जारी किए गए हैं. खान व भूतत्व विभाग राजद के रामानंद यादव व पीएचईडी विभाग आरजेडी के ललित यादव के पास था।