किसानों को मोदी सरकार ने आज दी बड़ी सौगात,किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर किया साइन

 किसानों को मोदी सरकार ने आज दी बड़ी सौगात,किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर किया साइन
Sharing Is Caring:

तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पीएम मोदी ने सोमवार (10 जून, 2024) को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किए हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. पीएम मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं. इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त जारी की थी. पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है. 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजे जाते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post