मोदी सरकार का मकसद राघव चड्ढा की सदस्यता लेना है: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार का एक ही मकसद है, जैसे राहुल गांधी की सदस्यता ली वैसे ही राघव चड्ढा की सदस्यता ली जाए. लेकिन हम केजरीवाल के सिपाही हैं दोबारा चुनकर आ जाएंगे. राघव चड्ढा पर विशेषाधिकार हनन का आरोप है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. हस्ताक्षर की बात गलत है. वही आपको जानकारी देते चले कि राघव चड्ढा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वो कागज दिखाया जाए, जिस पर साइन किए गए. आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि उस कागज को लेकर आएं, जिसमें हस्ताक्षर हैं, जो मैंने जमा किए हो. दरअसल आपको मालूम हो कि अमित शाह ने हाल ही के दिनो मे राघव के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। हालांकि आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी हमारे खिलाफ झूठ फैला रही है. उसका यही मानना है कि एक झूठ को 1000 बार बोलो तो सच लगने लगेगा. मेरे खिलाफ भी भाजपा ने किया.