अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं मोदी जी,रेलवे कर्मचारी मामले पर बोले राहुल गांधी

 अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं मोदी जी,रेलवे कर्मचारी मामले पर बोले राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी की मौत के लिए शनिवार को रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह लंबे समय से जारी लापरवाही और उपेक्षा का नतीजा है. बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है. बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब बिहार के बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी. इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से अमर कुमार (25) की मौत हो गई. बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस घटना संबंधी समाचार साझा करते हुए लिखा कि आम लोग कब सुरक्षित होंगे, मोदी जी?

1000424831

आप तो बस एक अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि यह भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबे समय से जारी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई.बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है. बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है.पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रणाली के लिए तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमर कुमार (25) के रूप में की गई है. अमर कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी. इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से कुमार की मौत हो गई. बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि वे अधिकारियों को तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे जब तक कि दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती.उच्च स्तरीय जांच के आदेशसोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के मौके पर पहुंचने और आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ.पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि यह घटना सुबह बरौनी स्टेशन पर हुई.चंद्रा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और साथ ही चिंता का विषय भी है. ऐसी कवायद के दौरान तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा. चंद्रा ने कहा कि घटना की वजह जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post