लोकतंत्र को मोदी जी एक-एक करके खत्म कर रहे हैं : खड़गे का भाजपा पर तंज
अडानी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसद संसद में गांधी जी की प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इस मार्च में शामिल हो रही हैं.वही बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी के संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि हम काले कपड़ों में आए हैं क्योंकि मोदी जी लोकतंत्र को एक-एक करके खत्म कर रहे हैं. चुनाव में जीतकर आए लोगों को धमकाया जा रहा है और अपनी सरकार बनाई जा रही है. जो झुकने से मना कर रहे हैं, उन्हें ED और CBI का डर दिखाया जाता है. खरगे ने पूछा कि अडानी की संपत्ति ढाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे हो गई.वही आपकों बतातें चले कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सदन में जो सवाल किए गए थे, उनके पीएम मोदी ने अबतक उनके जवाब नहीं दिए. अडानी मामले में 18 दलों ने जेपीसी जांच की मांग की है. आखिर सरकार जेपीसी से क्यों बच रही है, जबकि वह बहुमत में हैं. जेपीसी में ज्यादातर सदस्य उनकी पार्टी से ही होंगे, फिर भी वो डर रहे हैं. इसका मतलब दाल में कुछ काला है. जो डरते हैं कभी न कभी वो फंसते भी हैं. खरगे ने राहुल के मामले में कहा कि राहुल ने बयान कर्नाटक के कोलार में दिया, लेकिन उनपर केस गुजरात के सूरत में चलाया गया. आज लोकतंत्र का काला दिन है. सरकार जितना भी दबाने की कोशिश करें, लेकिन विपक्ष न तो डरेगा और न झुकेगा.