2024 में मोदी को फिर बनना चाहिए PM,नए संसद भवन के उद्घाटन में सेंगोल देने से पहले बोले मदुरै अधीनम के प्रमुख संत
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच मदुरौ अधीनतम के प्रमुख पुजारी, श्री हरिहर ने कहा है कि अगले साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में लौटना चाहिए. स्वामीगल नए ससद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी को ‘सेंगोल’ पेश करेंगे. वही बता दें कि संत ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें दुनिया भर में तारीफ मिली. वह सभी लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. अगले साल 2024 में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनना है. हम सभी उन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं क्योंकि दुनियाभर के नेता हमारे प्रधानमंत्री की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में हमे गर्व महसूस हो रहा है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन्हें राजदंड ‘सेंगोल’ भेंट करूंगा. इस ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रदान किया गया था और यह अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में दिया गया था. अब यह ‘सेंगोल’ पीएम मोदी को 28 मई को सौंपा जाएगा.