INDIA का तोड़ निकालेंगे मोदी,NDA सांसदों के साथ 10 दिन के ग्रुप मंथन से निकलेगा जीत का फॉर्मूला

 INDIA का तोड़ निकालेंगे मोदी,NDA सांसदों के साथ 10 दिन के ग्रुप मंथन से निकलेगा जीत का फॉर्मूला
Sharing Is Caring:

2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गुट दो बैठकें कर चुका है. INDIA नाम तले इस खेमे की तीसरी बैठक भी जल्द होने वाली है. क्षेत्रीय क्षत्रपों को जोड़ कर बनाए गए इस विपक्षी चक्रव्यूह को भेदने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के रथ को और मजबूत करने की कवायद में जुट गए हैं. इस मुहिम के तहत पीएम मोदी NDA में शामिल 38 दलों के सभी 430 सांसदों से 10 ग्रुप बनाकर मिलने की तैयारी कर रहे हैं. क्षेत्रवार सांसदों संग बैठक की इस नई मुहिम की शुरुआत पीएम मोदी आज यानी सोमवार शाम से ही करने वाले हैं.25 07 2023 opposition meeting 23481794 वही दूसरी तरफ बता दें कि सीएम योगी ने इस विशेष इंटरव्यू में कहा कि देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं चलेगा. मैं ईश्वर का भक्त हूं लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं. आपका मत आपका मजहब अपने तरीके से होगा. अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद, अपने इबादतगाह तक होगा. सड़क पर प्रदर्शन करने के लिये नहीं और इसको आप जो है किसी भी अन्य तरीके से दूसरे पर थोप नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल फर्स्ट, अगर देश में किसी को रहना है। तो उसको राष्ट्र को सर्वोपरी मानना होगा. अपने मत और मजहब को नहीं. JP Nadda Narendra Modi Amit Shahहालांकि आपको बताते चलें कि आगे उन्होने कहा कि जो वेस्ट बंगाल में देखने को मिला, कैसे वहां विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया, ये चीजें आंखों को खोलने वाली हैं. इस पर तो कोई बोलता नहीं. 1990 में जो कुछ कश्मीर में हुआ, उस पर सब पे सब लोग मौन थे. आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों. I-N-D-I-A पर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जो डॉट डॉट डॉट ग्रुप है, चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post