बिहार में अभी नहीं थमेगी मानसून की कहर,15 अक्टूबर तक अब जारी रहेगी मूसलाधार बारिश

 बिहार में अभी नहीं थमेगी मानसून की कहर,15 अक्टूबर तक अब जारी रहेगी मूसलाधार बारिश
Sharing Is Caring:

एक ओर जहां देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की वापसी हो रही। ऐसे में बिहार के हालात बिल्कुल जुदा हैं। यहां शनिवार को पटना समेत सूबे के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बरसात हुई है। गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, कैमूर समेत कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। अगले कुछ दिन झमाझम बरसात से तापमान में गिरावट आएगी।

IMG 20231001 WA0003

इस बीच पटना मौसम विभाग ने गया, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर में आज भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अभी मानसून करीब 15 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। पटना मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। जहां बरसात की संभावना है उनमें औरंगाबाद, कैमूर, गया, रोहतास शामिल हैं। इनके अलावा मुजफ्फरपुर, पटना, शेखपुरा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post