10 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र,इतने दिन का होगा सेशन

 10 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र,इतने दिन का होगा सेशन
Sharing Is Caring:

बिहार का विधानमंडल का मानसून सत्र 10 जुलाई से 14 जुलाई तक संचालित होगा. 5 दिनों के मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. उसी दौरान उस पर चर्चा होगी और सरकार की ओर जवाब भी दिया जाएगा.पिछले साल जून महीने में बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आगाज हुआ था लेकिन इस बार मानसून सत्र जुलाई में होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर की सहमति के बाद 10 जुलाई से 14 जुलाई तक मानसून सत्र की तिथि सरकार को भेजी गई है.nitish kumar tejashwi yadav कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के महागठबंधन से निकलने के बाद यह मानसून सत्र हो रहा है. derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachमानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों की पटना में बैठक होने जा रही है. मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post